Wednesday 13 April 2016

तदबीर के ताने बाने

Image result for sad indian woman painting

तदबीर के ताने बाने कैसे यूंही
हथेली की लकीरों से मिल जाए कहीं,
कभी उल्टे को सीधा,कभी सीधे को उल्टा,
मानो वक्त ने पन्नों को पल्टा l
उथल पुथल सी कभी मचा जाए,
कभी जीवन बंजर सपाट सी बनाए,
कभी खुशियों के इनाम,
कभी उदासी भरे दिन,रातें गुमनाम l

क्यों नही सब होते एक समान?
क्यों कोई ईमानदार, तो कोई है बेईमान !
कोई सीता,कोई द्रौपदी,कोई कृष्ण है ,
तो क्यों कोई राधा,कोई उर्मिला और कोई रावण है?
शायद ही कोई कर पाए इसका अवलोकन,
ना ही कोई शाष्त्रार्थ,ना विश्लेषण l

हाथों की उल्टी सीधी लकीरें मिटाने की कोई तरकीब तो होगी, है यकीं,
तकदीरें एकसी कैसे बनाई जाती हैं, कोई बताए तो सही!!

-मधुमिता

No comments:

Post a Comment