Wednesday 13 April 2016

खुशियों की सौगात



Image result for rain

बारिश की बौछारों का नर्तन,
पत्तों के सीने पर पानी की थिरकन,
खिड़की के शीशों पर बूंदों की सरगम,
हवा की ख़ुश्बू भी गीली सी और नम l

चहूं ओर सब धुला-धुला,
हर बाग़ बगीचा खिला-खिला,
आसमां भी लगे शुभ्र,नीला-नीला,
बूंदें खेलें अपना अपना पाला l

भीगे, गीले ,खिलखिलाते बच्चे,
बनाते पोख़र अपने हाथों से कच्चे,
पोख़रों में चली उनकी कागज़ की नाव,
गिरते पड़ते, आते जाते खुशियों के भाव l

दूर गगन में उड़ता चातक,
दो बूंदों के मद् में मादक,
फैलाए अपने पंख नाज़ुक,
दृश्य सारा सुंदर मोहक l

मन मोर भी मेरा नाच उठा,
उड़ जाने को मचल बैठा,
व्यस्क मन को दिया हटा ,
है अहसास सा इक मीठा-मीठा l

इक पंछी होती मैं काश,
विचरण करती सम्पूर्ण आकाश ,
बादलों को छूकर आती,
आकर फिर बच्चा बन जाती,
बारिश में फिर भीगती-भागती,
कागज़ की इक नाव तैराती,
उसके संग मंज़िल को जाती l

निश्छल सी कुछ खुशियाँ,
तलाशे मेरी अंखियां ,
बूंदें ये  नही महज़ सिर्फ बारिश की,
खुशियों की सौगात हैं ये,पूर्तियां कुछ ख्वाहिश की ll

- मधुमिता

No comments:

Post a Comment