Sunday, 21 April 2024

ज़िन्दगी

हरी इलायची सी 

तीक्ष्णगंधा 

काली मिर्च जैसी उत्तेजक
दालचीनी सी मीठी
जायफल सी अनूठी
लवंग सम तीखी 
तेजपत्ते सी हल्की तिक्त
पर थोड़ी सी मंद 
अजवाईन सी तेज़ 
जवित्री सी गहरी
सौंफ सी सौम्य 
असरदार और शीतल
कितने स्वादों की संदूकड़ी तू ज़िन्दगी 
क्यों है इतनी स्वादु तू ज़िन्दगी ! 


©®मधुमिता


 #ज़िन्दगी5 

No comments:

Post a Comment