Friday, 14 November 2025

अलपिन की नुकीली चुभन

 मुई आँखें मानो किसी अलपिन की नुकीली चुभन लिए हों,

क़ातिल की तलाश में जाने किस मोड़ पर जेम्स बॉन्ड आ खड़ा हो,

और जब दास्तान मुकम्मल हो जाएगी, कहानी अंजाम पायेगी, 

तब अदालत की ख़ामोशी में जज भी मुस्कुराकर कहेगा- “मुकर्रर… ज़रा अफ़साना दोबारा सुनाईये।”


©®मधुमिता


#Hindi #hindipoem #hindipoetry #hindipoet #hindiwriter

No comments:

Post a Comment