इंतज़ार
अथाह नील पर चल, आयेगी एक नैया,
बंद दरवाज़ों को खोल, आयेगा मेरा प्राण खिवैया,
हरी चूनर ओढ़ाकर ,
सात समुन्दर, तेरह नदियों के जल से ओतप्रोत कर,
करेगा मुझे सम्पूर्ण,
पाऊँगी मै नव जीवन,
अपलक देख रही क्षितिज के पार,
दो आँखें मेरी कर रही इंतज़ार।।
©मधुमिता
#सूक्ष्मकाव्य
अथाह नील पर चल, आयेगी एक नैया,
बंद दरवाज़ों को खोल, आयेगा मेरा प्राण खिवैया,
हरी चूनर ओढ़ाकर ,
सात समुन्दर, तेरह नदियों के जल से ओतप्रोत कर,
करेगा मुझे सम्पूर्ण,
पाऊँगी मै नव जीवन,
अपलक देख रही क्षितिज के पार,
दो आँखें मेरी कर रही इंतज़ार।।
©मधुमिता
#सूक्ष्मकाव्य
No comments:
Post a Comment