सितारे टंके आसमां के नीचे..
सितारे टंके आसमां के नीचे,
संग उनके झिलमिलाते,
हम और तुम,
तुम और हम,
दूर कहीँ इस जहाँ से,
सपनों के हसीं जहाँ मे,
एक दूसरे में सिमटे,
इक दूजे की बाहों मे लिपटे,
ख़ामोशी चहुँओर है,
बस साँसों का शोर है,
धड़कनें, धड़कनों को सुन पाती हैं,
तेरी हाज़िरी मे, मै कहीं खो जाती हूँ,
दो लब चूमते,
कभी सहलाते,
थोड़ा बहकाते,
ज़रा फुसलाते,
हम शरमाते,
तुम मुस्कुराते,
शोलों से जलते दो बदन,
कुछ ऐंठन, कुछ चुभन,
खेलते सितारों संग आँखमिचौली,
हम दोनो हमजोली,
तुम हममें
और हम तुममें,
खो कर इक दूजे में,
हो गये एक दूजे के,
सितारे टंके आसमां के नीचे,
संग उनके झिलमिलाते ।।
©®मधुमिता
No comments:
Post a Comment